
संस्थाएं
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन
प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रेक्षावाहिनी हैदराबाद द्वारा तुलसी महाप्रज्ञ भवन, IDPL में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। ममता दुगड़ ने प्रेक्षावाहिनी की गतिविधियों की जानकारी दी। राष्ट्रीय योग दिवस के प्रथम चरण में पार्श्व व पुष्पचूला सामायिक जोन में विविध कार्यक्रम संपन्न हुए। अहमदाबाद विमान हादसे में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा सामूहिक लोगस्स पाठ एवं ध्यान किया गया। 'सामूहिक कर्मों से बचाव' विषय पर संवाद हुआ। पच्चीस बोल पर तत्वचर्चा के साथ-साथ आग पर कर्म बंध के संदर्भ में जानकारी दी गई। कई बहनों ने विभिन्न प्रकार के त्याग प्रत्याख्यान स्वीकार किए। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में प्रेक्षा साउथ कोऑर्डिनेटर रीता सुराणा ने प्रेक्षा ध्यान, योगासन, प्राणायाम एवं सूर्य-चंद्र स्वर की उपयोगिता समझाई एवं प्रयोग कराए। अर्हम ध्यान का अभ्यास करवाया गया। अंजना भादानी ने आभार ज्ञापित किया।