अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन

संस्थाएं

सैंथिया

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद द्वारा ऋषभ भवन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। योगाचार्य बवन पांडे ने उपस्थित प्रतिभागियों को योग के विभिन्न आयामों से अवगत कराया। इस शिविर में सभी उम्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो योग के प्रति बढ़ती जागरूकता और उसके सार्वभौमिक महत्व को दर्शाता है। योगाचार्य बवन पांडे के निर्देशन में, प्रतिभागियों ने न केवल शारीरिक आसनों का अभ्यास किया बल्कि योग के मानसिक और आध्यात्मिक लाभों को भी समझा।