अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन

संस्थाएं

बेंगलुरु

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद बेंगलुरु द्वारा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 'योगा से होगा 2.0' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 'फिट युवा – हिट युवा' मुहिम के अंतर्गत युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली और मानसिक संतुलन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रेक्षा इंटरनेशनल ट्रेनर रेणु कोठारी ने योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने प्रेक्षा ध्यान, श्वास-प्रश्वास तकनीक और योगासनों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आत्मिक शुद्धि के महत्व को सरल और प्रभावशाली ढंग से समझाया। कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद बेंगलुरु के अध्यक्ष विमल धारीवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग का नियमित अभ्यास जीवन को सशक्त बनाता है और आज योग दिवस के शुभ अवसर पर इसकी शुरुआत करना हम सबके लिए प्रेरणादायी है। इस आयोजन में परिषद के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षिका रेणु कोठारी का सम्मान भी किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में संयोजक प्रदीप चोपड़ा का विशेष योगदान सराहनीय रहा।