अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन

संस्थाएं

चेन्नई

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन

तेरापंथ जैन विद्यालय, पट्टालम के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु-वंदना के साथ किया गया, जिसके पश्चात योगासन सत्र का संचालन विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने हिंदी, अंग्रेजी और तमिल—तीनों भाषाओं में योग के महत्व को रेखांकित करते हुए अपने विचार साझा किए। प्रशिक्षकों ने योग को आत्मा का पोषण करने वाला साधन बताते हुए कहा कि योग के माध्यम से बड़ी से बड़ी बीमारियों का समाधान संभव है। प्रत्येक व्यक्ति को दिन में कम से कम आधा घंटा योग के लिए अवश्य निकालना चाहिए, क्योंकि यह न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि मस्तिष्क के सुचारू संचालन में भी सहायक होता है। विद्यालय के छात्रों ने बड़ी तन्मयता से विभिन्न योगाभ्यासों का प्रदर्शन किया, जिससे पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति से महासंवाददाता संजय भंसाली, स्कूल कमेटी कन्वीनर प्रमोद गादिया एवं प्रधानाचार्या आशा क्रिस्टी की गरिमामयी उपस्थिति रही।