अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन

संस्थाएं

गंगाशहर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 'फिट युवा – हिट युवा' आयाम के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के वसर पर तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर द्वारा 'योगा से होगा 2.0' का भव्य आयोजन दो स्थानों—बोथरा भवन एवं महिला मंडल भवन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बोथरा भवन में यह आयोजन युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी एवं मुनि श्रेयांश कुमार जी के सान्निध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुनि कमल कुमार जी ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि 'स्वस्थ शरीर ही जीवन की सच्ची संपत्ति है। योग को जीवन का आधार बनाकर ही हम तन-मन को संतुलित करते हुए सफल जीवन की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं।' योग प्रशिक्षक जेठाराम द्वारा विभिन्न प्रभावशाली योग अभ्यास करवाए गए, जिनमें बड़ी संख्या में श्रावकगण, तेयुप व किशोर मंडल के कार्यकर्ता एवं संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्यगण उपस्थित रहे। महिला मंडल भवन में सुधा चौधरी, सुधा बोथरा एवं सीमा बोथरा ने महिलाओं व कन्याओं को सरल और प्रभावशाली योगाभ्यास करवाए। फिट युवा – हिट युवा गंगाशहर प्रभारी गौतम चौपड़ा ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में समाजजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सहप्रभारी धीरज जैन ने आग्रह किया कि योग को केवल एक दिवस का आयोजन न मानकर इसे प्रतिदिन के जीवन का अंग बनाया जाए।
तेयुप मंत्री मांगीलाल बोथरा ने बताया कि दोनों स्थानों पर योग शिविरों का सफल आयोजन सभी के सामूहिक सहयोग से संभव हो सका। संगठन मंत्री रोहित बैद ने आयोजन की व्यवस्थाओं में किशोर मंडल संयोजक हिमांशु सिंघी, सहसंयोजक मयंक सिंघी एवं संपूर्ण किशोर मंडल के विशेष श्रम की सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 'फिट युवा – हिट युवा' थली राजस्थान के राज्य प्रभारी एवं तेयुप गंगाशहर अध्यक्ष ललित राखेचा ने प्रशिक्षकों, सहभागियों, साधु-साध्वियों एवं सभी सहयोगियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। अंत में, बोथरा भवन में मुनि श्रेयांश कुमार जी एवं महिला मंडल भवन में साध्वी विशदप्रज्ञा जी के मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।