
संस्थाएं
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन
फिट युवा – हिट युवा के अंतर्गत 'योगा से होगा' कार्यक्रम का आयोजन जयाचार्य भवन, भीलवाड़ा में साध्वी उर्मिलाकुमारी जी के सान्निध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री के मंगल मंत्रोच्चार से हुई, तत्पश्चात मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। योग प्रशिक्षिका अनीता हिरण ने सभी उपस्थित गणमान्यजनों को सरल और प्रभावी योगाभ्यास करवाया तथा योग के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस आयोजन में तेरापंथ युवक परिषद भीलवाड़ा के अध्यक्ष अमित मेडतवाल, भिक्षु सेवा संस्थान के मंत्री दिलीप रांका, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सदस्य कुलदीप मारू सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं सहभागियों के प्रति आभार ज्ञापन तेरापंथ युवक परिषद भीलवाड़ा के अध्यक्ष अमित मेडतवाल द्वारा किया गया।