अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन

संस्थाएं

कटक

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन

अभातेयुप के निर्देशन में फिट युवा हिट युवा अभियान के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद, कटक द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ भवन, कटक में समणी निर्देशिका डॉ. निर्वाणप्रज्ञा जी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष मुकेश सेठिया ने कहा कि हमें अपने शरीर को स्वस्थ एवं सक्रिय बनाए रखने के लिए नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए। योग प्रशिक्षक अरुण गुप्ता ने उपस्थित संभागियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया। समणी मध्यस्थप्रज्ञा जी ने सभी को ध्यान कराया और बताया कि नियमित योग एवं ध्यान के अभ्यास से न केवल शारीरिक बीमारियों को जड़ से समाप्त किया जा सकता है, बल्कि मानसिक तनाव को भी दूर कर जीवन में ऊर्जा और संतुलन प्राप्त किया जा सकता है। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में परिषद के मंत्री चिराग सिंघी और फिट युवा हिट युवा कटक के संयोजक गौरव खटेड़ का विशेष परिश्रम रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, महिला मंडल तथा तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।