
संस्थाएं
प्रेक्षाध्यान मासिक कार्यशाला का आयोजन
टोहाना। आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के 106वें जन्मदिन के अवसर पर प्रेक्षा वाहिनी के निर्देशन में स्थानीय तेरापंथ भवन में प्रेक्षाध्यान मासिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से किया गया। इसके पश्चात सामूहिक रूप से प्रेक्षाध्यान गीत का संगान किया गया। उसके पश्चात कायोत्सर्ग के प्रयोग किए गए। प्रेक्षा वाहिनी संवाहिका उषा जैन ने कहा कि प्रेक्षाध्यान चित्त समाधि, चित्त शुद्धि तथा आत्मा की निर्मलता के लिए एक अनुपम उपहार है। इसके प्रतिदिन प्रयोग करने से आत्मा तथा शरीर निरामय बनते हैं तथा आधि, व्याधि तथा उपाधि क्षीण होते हैं। इसके पश्चात आचार्य महाप्रज्ञ जी का रिकॉर्डिंग प्रवचन श्रवण किया गया। कार्यक्रम के अंत में 9 मंगल भावनाओं का ध्यान किया गया। इस कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष विजय जैन, मंत्री सुभाष जैन, वरिष्ठ श्रावक जोगीराम जैन, प्रमोद जैन, सहित अन्य लोगों ने सहभागिता की।