'यादें महाप्रज्ञ जी की' में गूंजे भक्ति स्वर

संस्थाएं

विजयनगर।

'यादें महाप्रज्ञ जी की' में गूंजे भक्ति स्वर

विजयनगर। प्रेक्षाप्रणेता आचार्य श्री महाप्रज्ञजी की 106वीं जन्म जयंती के पावन अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद्, विजयनगर द्वारा 'भव्य भक्ति संध्या - यादें महाप्रज्ञ जी की' का आयोजन एम.सी. लेआउट स्थित रोशनलाल, दिनेश एवं राकेश पोखरणा के निवास प्रेमरोशन में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी संयमलता जी द्वारा मंगल मंत्रोच्चार के साथ हुआ। साध्वीश्री ने अपने उद्बोधन में आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के तप, ज्ञान और करुणा से परिपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए, उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने का आह्वान किया। साथ ही पोखरणा परिवार की संघ भक्ति एवं गुरु भक्ति की सराहना की। तेयुप अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने सभी का स्वागत करते हुए गुरुदेव महाप्रज्ञ जी के जन्मोत्सव पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। कार्यक्रम की मुख्य विशिष्टता रही प्रसिद्ध गायक ऋषि दुगड़ की संगीतमय प्रस्तुति, जिन्होंने अपनी मधुर वाणी से उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। साथ ही विजय स्वर संगम टीम की प्रस्तुति भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में निधि चावत, नमन चावत, प्रकाश गांधी, राकेश दूधोड़िया, सम्पत चावत, प्रेम भंसाली, महेन्द्र टेबा, टीपीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत एवं उपासक अरविंद मांडोत ने अपने विचार व्यक्त किए। इस आयोजन को सफल बनाने में तेयुप विजयनगर प्रबंध मंडल सहित पूरी कार्यकारिणी का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, प्रेक्षा फाउंडेशन एवं अणुव्रत समिति का सहयोग भी उल्लेखनीय रहा।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का आभार दिनेश पोखरणा द्वारा व्यक्त किया गया तथा संचालन विकास बांठिया ने किया।