
संस्थाएं
एक शाम - महाप्रज्ञ के नाम
बरकत नगर, जयपुर। बरकत नगर स्थित लोढ़ा निवास में मुनि तत्त्वरुचि जी 'तरुण' एवं मुनि संभवकुमार जी के सान्निध्य में आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के 106वें जन्मदिवस के उपलक्ष में 'एक शाम - महाप्रज्ञ के नाम' भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुनि तत्त्वरुचि जी तरुण ने आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी की वंदना-अर्चना में एक सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा सामूहिक गीत प्रस्तुत किए गए। इसके पश्चात श्रावक समाज की ओर से भी एकल और सामूहिक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।