
संस्थाएं
चातुर्मासिक प्रवेश पर मिली आत्म कल्याण की प्रेरणा
आचार्यश्री महाश्रमण जी की विदुषी सुशिष्या 'शासनश्री' साध्वी सुव्रता जी ठाणा-4 का भव्य चातुर्मासिक प्रवेश पीतमपुरा स्थित सेठ अग्रसेन खिलौनी देवी धर्मशाला में हुआ। मुख्य अतिथि अमित नागपाल (निगम पार्षद, पीतमपुरा) एवं विशिष्ट अतिथि विनीता भारद्वाज (उपाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा, पीतमपुरा) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, 'साधु-संतों का आगमन क्षेत्र के लिए अत्यंत मंगलकारी होता है। इनके प्रवचनों से ज्ञान का प्रकाश फैलता है, जो अंततः मोक्ष मार्ग की ओर ले जाता है। साध्वी सुव्रता जी ने आचार्यश्री महाश्रमण जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, 'साध्वी रतनश्री जी के देवलोकगमन के पश्चात यह हमारा प्रथम चातुर्मास है। गुरुदेव की अनंत कृपा से इस वर्ष का चातुर्मास पीतमपुरा में हो रहा है। यह क्षेत्र हमारे लिए अत्यंत परिचित है। साध्वी रतनश्री जी ने यहाँ जो आध्यात्मिक बीजारोपण किया था, हम उसका लाभ उठाएँगे।'
साध्वी सुमनप्रभा जी ने उपस्थित समाज को चातुर्मास में जप, तप और स्वाध्याय के माध्यम से अधिकाधिक आत्मकल्याण करने की प्रेरणा दी। वहीं, साध्वी कार्तिकप्रभा जी एवं साध्वी चिंतनप्रभा जी की पावस प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पीतमपुरा की बहनों द्वारा मंगलाचरण से हुआ। दिल्ली की विभिन्न सभाओं के अध्यक्षों, खिलौनी देवी परिवार, शालीमार बाग एवं मानसरोवर गार्डन की बहनों ने गीतिकाओं के माध्यम से साध्वीश्री का आत्मीय स्वागत किया। विशेष अतिथियों व गणमान्य उपस्थितजनों में महासभा के उपाध्यक्ष संजय खटेड़, आंचलिक प्रभारी के.के. जैन, मन्नालाल बैद, तेयुप दिल्ली के कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ जैन, तेरापंथ भवन महरौली से सुशील कोहाड़, अमृतवाणी के सहमंत्री संदीप डूंगरवाल, दिल्ली सभा के महामंत्री प्रमोद घोड़ावत, पीतमपुरा सभा अध्यक्ष लक्ष्मीपत भूतोड़िया, शालीमार बाग सभा की अध्यक्ष सज्जन गिरिया, मानसरोवर गार्डन सभा अध्यक्ष नरेंद्र पारिख, कीर्ति नगर सभा अध्यक्ष मनोज सुराणा, त्री नगर सभा अध्यक्ष संजीव जैन, शास्त्री नगर सभा अध्यक्ष राजा कोठारी, उत्तर दिल्ली महिला मंडल से भारती रांका, पश्चिम दिल्ली महिला मंडल से रीता चोरड़िया, ज्ञानशाला परामर्शक मनफूल बोथरा आदि ने भी साध्वीश्री का भावभीना स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पीतमपुरा सभा के मंत्री विरेन्द्र जैन ने किया। आभार ज्ञापन दिल्ली सभा के उपाध्यक्ष एवं पीतमपुरा निवासी बिमल बैंगानी ने प्रस्तुत किया।