
संस्थाएं
मुमुक्षु बहन का अभिनंदन समारोह आयोजित
असाड़ा निवासी एवं कोयंबटूर प्रवासी मंजु देवी-शांतिलाल सिंघवी की सुपुत्री मुमुक्षु बहन अंजली सिंघवी के अभिनंदन हेतु एक समारोह स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। समारोह में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष जवेरीलाल भंसाली, महासभा कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र भंडारी, हीरालाल चौपड़ा, वीणादेवी भूतोडिया, प्रियंका सिंघवी, रेखा देवी भंसाली एवं नीतू देवी भंसाली सहित कई वक्ताओं ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी।
मुमुक्षु अंजली सिंघवी ने स्वयं अपनी संयम यात्रा और जीवन की प्रेरणादायक झलकियाँ सभी के समक्ष साझा कीं। उन्होंने बताया कि गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में कोबा में आयोजित दीक्षा समारोह में वे दीक्षा अंगीकार करेंगी। उन्होंने समस्त धर्मसंघ को इस ऐतिहासिक दीक्षा समारोह में सादर आमंत्रित किया।
इस अवसर पर तेरापंथ सभा, महिला मंडल एवं युवक परिषद द्वारा मुमुक्षु बहिन का अभिनंदन किया गया। समारोह में संघ के अनेक गणमान्य नागरिकों के साथ श्रावक-श्राविकाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार ज्ञापन सभा के मंत्री दुलीचंद पारख द्वारा किया गया।