प्रेक्षा प्रवाह कार्यशाला में गूंजा अर्हं मंत्र

संस्थाएं

कोयम्बतूर।

प्रेक्षा प्रवाह कार्यशाला में गूंजा अर्हं मंत्र

कोयम्बतूर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष के अंतर्गत तेरापंथ महिला मंडल, कोयम्बतूर द्वारा 'प्रेक्षा प्रवाह : शांति एवं शक्ति की ओर' विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुआ। मंडल अध्यक्ष मंजू सेठिया ने सभी बहनों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रेक्षाध्यान प्रशिक्षिका मंजू घोषल ने अत्यंत सरस एवं लयबद्ध रूप में अर्हं मंत्र का जप करवाया, जिससे संपूर्ण वातावरण अर्हंमय हो गया। उन्होंने अर्हं मंत्र के महत्व को सहज व सारगर्भित ढंग से समझाते हुए बताया कि इसका नियमित जप व्यक्ति को 'ज़ीरो से हीरो' बना सकता है। उन्होंने ज्योति केंद्र पर सफेद रंग के साथ अर्हं मंत्र के प्रयोग का अभ्यास भी करवाया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री सुमन सुराणा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यशाला में बहनों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।