चातुर्मासिक मंगल प्रवेश एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

संस्थाएं

जयपुर।

चातुर्मासिक मंगल प्रवेश एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

मुनि तत्त्वरुचि जी ‘तरुण’ और मुनि संभव कुमार जी ने अनुशासन रैली के साथ भिक्षु साधना केंद्र, श्याम नगर (जयपुर) में चातुर्मास हेतु प्रवेश किया। इस अवसर पर स्वागत और तेरापंथ युवक परिषद के शपथ-ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मारवाड़ जंक्शन के विधायक केसाराम चौधरी मुख्य अतिथि थे। उन्होंने श्रद्धालुओं को संत-संगति से लाभ उठाने का आग्रह किया। अपने प्रवचन में मुनि तत्त्वरुचि जी ने समाज की स्वस्थता एवं सुख-शांति के लिए ‘डिजिटल संयम’ अपनाने तथा जप-तप-ध्यान के प्रयोगों पर बल दिया; मुनि संभव कुमार जी ने मुक्तकों के माध्यम से सजगता का संदेश दिया। आराधना भवन, श्याम नगर में प्रवासित साध्वी दिव्य प्रभा जी ने भी संतों का स्वागत कर मंगल-कामना व्यक्त की।
कार्यक्रम में तेरापंथी सभा, भिक्षु साधना केंद्र समिति, महिला मंडल, अणुव्रत समिति, प्रोफेशनल फोरम, किशोर व कन्या मंडल, ज्ञानशाला आदि संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से मुनिवृंद का स्वागत किया। मर्यादा कुमार कोठारी ने स्वागत-पत्र पढ़ा, और विधायक चौधरी को साहित्य व दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित तेयुप अध्यक्ष रवि छाजेड़ ने अपनी टीम को शपथ दिलाई, जिसकी जैन संस्कार विधि से सम्पन्नता पूर्व अणुव्रत विश्व भारती अध्यक्ष अविनाश नाहर ने करवाई। सभा अध्यक्ष शांतिलाल गोलेछा, महिला मंडल सी-स्कीम अध्यक्षा प्रज्ञा सुराणा, शहर अध्यक्षा कौशल्या जैन, भिक्षु साधना केंद्र अध्यक्ष प्रवीण कुमार बांठिया, विजय राज सोलंकी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। महिला मंडल की बहनों ने मंगलाचरण गीत का संगान किया।