चातुर्मासिक प्रवेश पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

छतरपुर, नई दिल्ली।

चातुर्मासिक प्रवेश पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन

तेरापंथ सभा दिल्ली के तत्वावधान में साध्वी कुन्दनरेखा जी आदि साध्वियों के चातुर्मासिक प्रवेश के अवसर पर स्वागत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। श्रावक समाज को संबोधित करते हुए साध्वी कुन्दनरेखा जी ने कहा, 'आज का दिन हमारे लिए सौभाग्य का दिन है, क्योंकि तेरापंथ धर्मसंघ की शक्ति, भक्ति और अनुरक्ति के साथ पूज्य प्रवर की आज्ञा का अक्षरशः पालन हुआ है। तेरापंथ धर्मसंघ की प्राणवत्ता का रहस्य एक गुरु की आज्ञा में निहित है।'
साध्वीश्री ने आगे कहा, चातुर्मास का समय आध्यात्मिक उन्नयन का काल है, जिसमें स्वाध्याय, ध्यान, तपस्या और प्रवचन श्रवण के माध्यम से अंतर शोधन होता है। यह आत्म-जागरण का समय है — सभी जागें, आत्मखोज में गहराई से उतरें और भव-भ्रमण को समाप्त कर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें। साध्वी सौभाग्ययशा जी ने कहा, 'चातुर्मास का समय प्रकाशवान बनने का अवसर है। यह देव, गुरु और धर्म के प्रति अखंड आस्था से सम्यग्दर्शन प्राप्त करने का उपयुक्त समय है। हमें विश्वास है कि आध्यात्मिक गतिविधियां निरंतर चलती रहेंगी।' साध्वी कल्याणयशा जी ने अपने वक्तव्य में कहा, 'हिंसा से बचने और जनकल्याण करने का भाव इस काल में जागृत होता है। साधु-साध्वियां एक स्थान पर निवास कर आत्म और पर कल्याण की चेतना जागृत करते हैं।'
तेरापंथ सभा दिल्ली के अध्यक्ष सुखराज सेठिया ने कहा, 'आज का चातुर्मासिक प्रवेश दिल्लीवासियों के लिए सौभाग्य का दिन है। इस पावस प्रवास के माध्यम से समाज आध्यात्म के नये-नये रहस्यों को उद्घाटित करेगा।' अणुव्रत न्यास के प्रबन्ध न्यासी के.सी. जैन ने अपने वक्तव्य में कहा, 'ध्यान जिनका प्राण है, आसन, प्राणायाम एवं कुंभक जिनकी ऊर्जा हैं और योग जिनका संयोग है — ऐसे साध्वीश्री के पावस प्रवास के लिए शुभकामनाएं।'
कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मंडल साउथ दिल्ली की अध्यक्षा शिल्पा बैद, दिल्ली सभा, गुड़गांव महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली के अध्यक्ष पवन श्यामसुखा, गांधीनगर सभा अध्यक्ष कांति बरड़िया, अणुव्रत समिति अध्यक्ष मनोज बरमेचा, रोहिणी सभा अध्यक्ष विजय जैन, नविका जैन, दक्षिण दिल्ली सभा सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने गीतिका, वक्तव्य और मुक्तकों के माध्यम से साध्वीश्री का स्वागत किया। इस अवसर पर कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. राजेश कुण्डलिया ने साध्वीश्री के उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं प्रकट कीं। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथ सभा दिल्ली के महामंत्री प्रमोद घोड़ावत ने किया। आभार ज्ञापन सुशील कुहार द्वारा किया गया।