सेवा, शिक्षा और संवाद : तीन प्रेरणादायी आयोजनों से रचा नव इतिहास

संस्थाएं

हैदराबाद

सेवा, शिक्षा और संवाद : तीन प्रेरणादायी आयोजनों से रचा नव इतिहास

तेरापंथ युवक परिषद हैदराबाद ने तीन प्रभावशाली और बहुआयामी आयोजनों के माध्यम से सेवा, शिक्षा और संस्कार के क्षेत्रों में अपनी सक्रियता और सामाजिक प्रतिबद्धता का सशक्त परिचय दिया। प्रथम आयोजन “आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल” परियोजना के अंतर्गत डीवी कॉलोनी स्थित तेरापंथ भवन में हैदराबाद शहर के पहले आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल्स की स्थापना का रहा। यह शुभारंभ साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी के मंगलपाठ के पश्चात अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन मांडोत, जैन तेरापंथ वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन महेन्द्र भंडारी, जैन सेवा संघ के अध्यक्ष योगेश सिंघी, तेलंगाना AIJMF के अध्यक्ष हिमांशु बाफना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के प्रबंधक गोपु रमन्ना रेड्डी, अभातेयुप प्रोजेक्ट सह-प्रभारी अमित दक और शाखा प्रभारी कोमल डागा की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन मंत्री अनिल दुगड़ ने किया और आभार भी उन्होंने ही ज्ञापित किया। स्टोर की स्थापना में नौरतनमल नौलखा परिवार, अशोक हीरावत परिवार और उम्मेद दुगड़ परिवार का विशेष सहयोग रहा। स्टोर के इंटीरियर डिज़ाइन के लिए नमिता संचेती को सम्मानित किया गया। किशोर मंडल प्रभारी अरिहंत गुजरानी और संयोजक ऋषभ चिंडालिया के नेतृत्व में कई किशोरों ने सेवा दी, वहीं व्यवस्थाओं में चेतन मरलेचा, शुभम बंबोली, प्रांजल दुगड़, हिमांशु दुगड़, कृष्णा दुगड़ और आदेश पिरोदिया ने विशेष भूमिका निभाई। महिला मंडल अध्यक्ष कविता आछा एवं उनकी टीम की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। तेरापंथ महिला मंडल हैदराबाद द्वारा समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करते हुए आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल्स में वॉटर कूलर भेंट किया गया।
दूसरा कार्यक्रम संवाद कौशल पर केंद्रित कार्यशाला "सीखें – द आर्ट ऑफ नेगोशिएशन्स (राह जो चाहे वो पाने की)" रहा, जो साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में आयोजित हुआ। इस कार्यशाला में 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भिक्षु प्रज्ञा मंडली द्वारा विजय गीत, महिला मंडल द्वारा स्वागत गीत और साध्वी मेरुप्रभा जी एवं साध्वी दक्षप्रभा जी द्वारा प्रस्तुत प्रेरक गीतिकाओं ने माहौल को ऊर्जावान बनाया। साध्वी मयंकप्रभा जी और साध्वी गवेषणाजी के सारगर्भित प्रवचनों ने सभी को प्रभावित किया। मुख्य वक्ता हार्वर्ड प्रशिक्षित, AS-IT-IS Nutrition के डायरेक्टर एवं अभातेयुप उपाध्यक्ष पवन मांडोत ने प्रभावशाली संवाद व नेगोशिएशन की कला पर विस्तार से प्रकाश डाला। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने “ब्रांड तेरापंथ” की प्रेरणादायी व्याख्या की।
मंच संचालन संगठन मंत्री जिनेंद्र सेठिया ने किया, वहीं प्रांजल दुगड़ और गौरव भूतोड़िया ने वक्ताओं का परिचय दिया। विशिष्ट अतिथियों में महेन्द्र भंडारी, योगेश सिंघी, हिमांशु बाफना, गोपु रमन्ना रेड्डी, सभा अध्यक्ष सुशील संचेती, कोमल डागा, राहुल श्यामसुखा, विशाल आंचलिया, महिला मंडल, किशोर मंडल और कार्यकर्ताओं की सशक्त उपस्थिति रही।
तीसरा आयोजन जीएसयूपीएस मेकलामंडी डिजिटल स्कूल, कावाडीगुडा में “आचार्य महाश्रमण कंप्यूटर लैब” की स्थापना के रूप में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर तेयुप हैदराबाद द्वारा स्कूल को ऑल-इन-वन प्रिंटर व नवीनतम डेस्कटॉप सिस्टम भेंट किए गए। स्कूल की प्रधानाध्यापिका जी. स्वरूपा ने परिषद का आभार व्यक्त किया और तेयुप के विगत सहयोगों की जानकारी दी। इस आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा, उपाध्यक्ष पवन मांडोत, सलाहकार राजकुमार सांखला, टीटीएफ राष्ट्रीय संयोजक मनीष जैन, सह मंत्री जिनेंद्र सेठिया, कोषाध्यक्ष आशीष डाक, संगठन मंत्री जिनेंद्र बैद, जेटीन प्रतिनिधि मीनाक्षी सुराणा, किशोर मंडल संयोजक अरिहंत गुजरानी व ऋषभ चिंडालिया, पूर्व अध्यक्ष निर्मल दुगड़, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राहुल श्यामसुखा, विशाल आंचलिया, शाखा प्रभारी कोमल डागा और अनेक कार्यकर्ता जैसे राहुल गोलछा, चेतन मर्लेचा, शुभम बंबोली, आदेश पिरोदिया, रॉबिन बैद, प्रांजल दुगड़ आदि उपस्थित रहे। कंप्यूटर सामग्री की आपूर्ति में प्रेमप्रकाश पुगलिया की विशेष भूमिका रही, जबकि संचालन सौरभ भंडारी ने किया।