
संस्थाएं
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का हुआ आयोजन
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई द्वारा 75 स्वर्णिम वर्ष - अमृत जयंती वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन तेरापंथ भवन, साहूकारपेट में समायोजित किया गया। नमस्कार महामंत्र के समुच्चारण के पश्चात विशेष अतिथि पार्षद राजेश जैन रंगीला, जैन महासंघ अध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया आदि गणमान्य व्यक्तित्व ने फीता खोलकर शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में लगभग 180 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य जांच, विशेषज्ञों की सलाह और नि:शुल्क चश्मों का लाभ उठाया। अध्यक्ष अशोक खतंग ने स्वागत स्वर प्रस्तुत किया। इस शिविर में शुगर टेस्ट, मधुमेह नियंत्रण, हड्डियों की मजबूती, ईसीजी, हृदय, मस्तिष्क व गला कैंसर स्क्रीनिंग, न्यूरोपैथी, नेत्र, दंत, ईएनटी, त्वचा आदि की नि:शुल्क जांचें की गई। शिविर में समाज के विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उदारमना भाव से नि:शुल्क सेवाएँ प्रदान की।
शिविर की संयोजना में संयोजक अशोक आई बोहरा के साथ डॉ. कमलेश नाहर, डॉ. सुरेश सकलेचा, संजय भंसाली एवं टीम का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। अध्यक्ष अशोक खतंग और पदाधिकारीयों ने अतिथिगणों, डाक्टर्स, नर्सिंग टीम का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, एलीफेंटगेट के साथ तेरापंथ संघीय संस्थाओं के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।