मुनिश्री रवीन्द्रकुमार जी की स्मृति सभा आयोजित

संस्थाएं

गंगाशहर।

मुनिश्री रवीन्द्रकुमार जी की स्मृति सभा आयोजित

उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी के सान्निध्य में 'शासनश्री' मुनि रवीन्द्रकुमार जी की स्मृति सभा आयोजित की गयी। इस अवसर पर मुनिश्री ने उन्हें आत्मार्थी संत बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मुनिश्री ने कहा कि मुनि रवीन्द्रकुमार जी ने गुरुदेव तुलसी के कर कमलों से केलवा में 'शासनमाता' साध्वीप्रमुखा कनकप्रभाजी के साथ दीक्षा ग्रहण की थी। उन्होंने अनेक संतों की सेवाएं करते हुए, सुंदर प्रांतों की यात्रा के माध्यम से धर्मसंघ का सुयश बढ़ाया। वे विद्वान वक्ता, साधक और गुरु-भक्त संत थे, जिन्हें तीन-तीन आचार्यों की कृपा प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में मुनिश्री अस्वस्थ चल रहे थे, जिनकी सेवा मुनि अतुल कुमार जी ने अत्यंत श्रद्धाभाव से की। जहां-जहां उनका प्रवास हुआ, वहां लोगों में अध्यात्म के प्रति गहरी भावना का जागरण हुआ। मुनिश्री ने दोहों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। मुनि श्रेयांस कुमार जी ने भी मुनिश्री के जीवन को साधना से ओतप्रोत बताते हुए कहा कि उन्होंने धर्मसंघ की महिमा-गरिमा बढ़ाने का सतत प्रयास किया और उन्हें सर्वत्र सफलता प्राप्त हुई। सभा के अंत में चार लोगस्स का ध्यान कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।