शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

संस्थाएं

विजयनगर।

शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

साध्वी संयमलता जी के सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण के साथ हुई, जिसके पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष मंजू गादिया ने वर्ष 2025-27 के लिए नवमनोनीत अध्यक्ष महिमा पटावरी को शपथ दिलाई। इसके बाद महिमा पटावरी ने प्रबंध मंडल, परामर्शक मंडल एवं नवीन कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सभी सदस्यों को उत्साहपूर्वक शपथ दिलाई।
नवगठित टीम में उपाध्यक्ष के रूप में सुमित्रा बरड़िया और सुनीता पटावरी, मंत्री सरिता जैन, कोषाध्यक्ष मंजू भंसाली, सहमंत्री हंसा दुगड़, प्रचार-प्रसार मंत्री अनीता जीरावाला तथा संगठन मंत्री के रूप में शिल्पा भंसाली ने अपने-अपने पदभार ग्रहण करते हुए शपथ ली। कन्या मंडल प्रभारी खुशी कोठारी एवं संयोजिका सह-संयोजिका खुशी मांडोत ने भी शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की पूर्व महामंत्री वीणा बैद, सभा अध्यक्ष मंगल कोचर, युवक परिषद अध्यक्ष विकास बांठिया, वरिष्ठ श्रावक मनोहरलाल बाबेल, पूर्व अध्यक्ष प्रेम भंसाली, ज्ञानशाला संयोजिका ममता मांडोत एवं संघ संवाद से जितेंद्र घोषल ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। प्रथम सत्र का संचालन सुमित्रा बरड़िया एवं द्वितीय सत्र का कुशल संचालन अंजू सेठिया ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन बरखा पुगलिया ने किया।