
संस्थाएं
आध्यात्मिक मिलन समारोह का आयोजन
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ. मुनि ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा-2 और मुनि रमेश कुमार जी ठाणा-2 का आध्यात्मिक मिलन समारोह तरुणनगर में तोलाराम रितेश खटेड़ के यहां आयोजित हुआ। इस अवसर पर डॉ. मुनि ज्ञानेंद्र कुमार जी ने कहा - गुरुदेव के आदेशानुसार हम चातुर्मास के क्षेत्र में पहुंच गए हैं। आज हम दोनों संतों का मिलन भी हो गया है। मुनि रमेश कुमार और मैं बचपन के साथी हैं। गुवाहाटी, पूर्वोत्तर भारत का तेरापंथ समाज का बड़ा क्षेत्र है। उन्होंने आगे कहा - पूरा मारवाड़ी समाज मिलकर समाज सुधार की दिशा में कार्य करे। मुनि रमेश कुमार जी ने कहा - मुनि ज्ञानेंद्र हमारे संघ के वरिष्ठ संत हैं। आपके जीवन की अनेक विशेषताएं हैं। इस अवसर पर मुनि पद्म कुमार जी, मुनि रत्न कुमार जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व डॉ. मुनि ज्ञानेंद्र कुमार जी के द्वारा नमस्कार महामंत्रोच्चारण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
तेरापंथ महिला मंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष बाबूलाल सुराणा ने समाज की ओर से संतों एवं अतिथियों का स्वागत किया। तेरापंथी सभा की ओर से अतिथियों का साहित्य और स्वागत पट्टिका भेंटकर सम्मान किया गया। आध्यात्मिक संत मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद रत्ना सिंह, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कैलाश काबरा, निवर्तमान अध्यक्ष पंकज जालान आदि अतिथियों ने भी इस अवसर पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर तेरापंथी महासभा के उपाध्यक्ष बसंत कुमार सुराणा, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष अमराव देवी बोथरा, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष सतीश कुमार भादानी, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष पंकज भूरा, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बजरंग बैद, आचार्य तुलसी महाश्रमण रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष विजयराज डोसी आदि वक्ताओं ने परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
दिलीप दुगड़ ने चारों संतों का परिचय दिया। खटेड़ - सेठिया परिवार की बहनों ने सामूहिक स्वागत गीत प्रस्तुत किया। रितेश खटेड़ ने संतों का स्वागत करते हुए अपने भावों की प्रस्तुति दी एवं जेठमल रामपुरिया ने स्वरचित कविता से संतों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथी सभा, गुवाहाटी के पूर्व मंत्री अशोक सेठिया ने कुशलता पूर्वक किया। तेरापंथी सभा के मंत्री राजकुमार बैद ने आभार ज्ञापन किया।