नवमनोनीत टीम का दायित्व ग्रहण समारोह

संस्थाएं

विजयनगर, बेंगलुरु।

नवमनोनीत टीम का दायित्व ग्रहण समारोह

हम्पी नगर स्थित महावीर, गौतम टेबा के निवास स्थान पर साध्वी संयमलता जी के सान्निध्य में तेयुप विजयनगर की सत्र 2025-26 की टीम का शपथ ग्रहण समारोह जैन संस्कार विधि से विधिवत संपन्न हुआ। संस्कारक राकेश दूधोड़िया, अभिषेक कावड़िया, भंवरलाल मांडोत, श्रेयांस गोलछा, धीरज भादानी, आशीष सिंघी एवं बसंत डागा ने जैन संस्कार विधि से शपथ विधि संपन्न करवाई। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप उपाध्यक्ष प्रथम पवन मांडोत ने किया। विजय गीत का संगान विजय स्वर संगम टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया।
निवर्तमान अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने नवनियुक्त अध्यक्ष विकास बांठिया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात नव मनोनीत अध्यक्ष विकास बांठिया ने अपने प्रबंध मंडल एवं कार्यसमिति की घोषणा करते हुए उन्हें पद की शपथ दिलाई, जिसमें उपाध्यक्ष प्रथम प्रदीप बाबेल, उपाध्यक्ष द्वितीय पवन बैद, मंत्री योगेश पोरवाड़, सहमंत्री प्रथम अमित नाहटा, सहमंत्री द्वितीय मनीष चावत, कोषाध्यक्ष करण मांडोत, संगठन मंत्री पीयूष ललवानी सम्मिलित रहे। अध्यक्ष विकास बांठिया ने गुरु इंगित की आराधना करते हुए अभातेयुप द्वारा निर्देशित हर आयाम को समर्पणपूर्वक संपादित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
साध्वी संयमलता जी ने युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि वे साथ मिलकर कार्य करें, हर छोटे प्रयास को भी महत्व दें और निरंतर आगे बढ़ते रहें। इस अवसर पर अभातेयुप उपाध्यक्ष पवन मांडोत, युवा गौरव विमल कटारिया, प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोखरणा, अणुविभा संगठन मंत्री राजेश चावत, सभा अध्यक्ष मंगल कोचर, महिला मंडल कार्यकारी अध्यक्षा मंजू गादिया, नवनिर्वाचित अध्यक्षा महिमा पटावरी, टीपीएफ से विक्रम कोठारी, तेयुप विजयनगर प्रभारी रोहित कोठारी एवं महेंद्र टेबा ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर टीपीएफ वेस्ट अध्यक्ष ललित बैगानी एवं स्थानीय संस्थाओं के सभा, युवक परिषद एवं महिला मंडल के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन संजय भटेवरा ने किया।