आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

संस्थाएं

नोखा

आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

तेरापंथ भवन में 'शासन गौरव' साध्वी राजीमतिजी के सान्निध्य में आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी का शुभारंभ 'भिक्षु म्हारे प्रगट्या जी भरत खेतर में' गीतिका के संगान से हुआ। इसके बाद महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। केंद्र से निर्धारित क्रमानुसार 'ॐ भिक्षु' जप एवं ध्यान का प्रयोग सम्पन्न हुआ। साध्वी पुलकितयशा जी ने आचार्य श्री भिक्षु स्वामी के व्यक्तित्व पर अपने भाव व्यक्त किए। साथ ही उपासक अनुराग बैद और महिला मंडल मंत्री मोनिका बैद ने आचार्य भिक्षु के प्रति अपनी अभ्यर्थना प्रकट की। शासनगौरव साध्वीश्री ने स्वामी जी के सिद्धांतों – त्याग धर्म, भोग अधर्म, व्रत धर्म, अव्रत अधर्म, और शुद्ध साध्य-साधन – के विषय में प्रकाश डालते हुए श्रावक समाज को इस वर्ष स्वामी जी से संबंधित साहित्य के अध्ययन तथा जप-तप की विशेष प्रेरणा प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन साध्वी प्रभातप्रभा जी ने किया।