
संस्थाएं
लक्ष्य का निर्धारण करना है अत्यंत आवश्यक
तेरापंथ युवक परिषद् हैदराबाद द्वारा 'Come, Connect and Correct' व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन बेगमपेट में साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नखत परिवार द्वारा मंगलाचरण से हुआ। स्मृति नखत ने नखत परिवार की ओर से सभी उपस्थितजनों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। तेरापंथ युवक परिषद हैदराबाद के अध्यक्ष अभिनंदन नाहटा ने भी स्वागत वक्तव्य देते हुए साध्वीश्री द्वारा शहर विचरण के दौरान विविध कार्यक्रमों के अंतर्गत युवाओं और समाज के सभी वर्गों में जागृति के बारे में बताया। साध्वी डॉ गवेषणाश्री जी ने अपने प्रवचन में कहा कि मनुष्य अपने भविष्य को वर्तमान से अधिक सुंदर बनाना चाहता है। इसके लिए लक्ष्य का निर्धारण करना अत्यंत आवश्यक है। जब तक लक्ष्य स्थिर नहीं होता, कोई आदर्श सामने नहीं होता, तब तक उस दिशा में गति संभव नहीं होती। उन्होंने भवन निर्माण का उदाहरण देते हुए कहा कि चातुर्मास का लाभ उठाने के लिए पहले 'ट्रिपल सी' (Triple C) को अपनाना होगा – 'कम' (Come) – 'कनेक्ट' (Connect) – 'करेक्ट' (Correct)। उन्होंने सभी से तेरापंथ भवन में अध्यात्म गंगा में स्नान करने के लिए आने की कोशिश करने, साधु-संतों से संपर्क जोड़ने और अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करने का आह्वान किया।
साध्वी मयंकप्रभाजी ने कहा कि आपके आने का लक्ष्य केवल प्रदर्शन, दिखावा, नेम और फेम न होकर कुछ प्राप्त करने का होना चाहिए। यथार्थ तक पहुंचने के लिए मानसिक चित्र बनाना और उस पर एकाग्र होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सिर्फ सोचने से कुछ नहीं होगा, कुछ पाना है तो आना होगा। इस अवसर पर साध्वी दक्षप्रभाजी ने एक सुमधुर गीतिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम का कुशल संयोजन साध्वी मेरुप्रभा जी ने किया। कार्यक्रम में सिकंदराबाद सभा अध्यक्ष सुशील संचेती, सभा मंत्री हेमंत संचेती, सुरेश नखत, जेटीएन प्रतिनिधि मीनाक्षी सुराणा, ऋषभ दुगड़ सहित अनेक गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सहमंत्री जिनेंद्र सेठिया ने सभी का आभार ज्ञापन किया।