ज्ञानशाला के बीस वर्ष की सम्पूर्णता पर जागृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संस्थाएं

चेन्नई

ज्ञानशाला के बीस वर्ष की सम्पूर्णता पर जागृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

तेरापंथ सभा के तत्वावधान में संचालित वेपेरी ज्ञानशाला की गौरवशाली यात्रा के दो दशकों की परिसंपन्नता के महत्वपूर्ण अवसर पर म्यूजिक अकैडमी सभागार में 'जागृति कार्यक्रम' का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व चेन्नई में विराजित मुनि मोहजीत कुमार जी ठाणा-3 एवं साध्वी उदितयशा जी ठाणा-4 के दर्शन एवं मंगल पाठ श्रवण का सौभाग्य मिला। कार्यक्रम के शुभारंभ में श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया गया एवं तुलसी अष्टकम का संगान ज्ञानार्थियों द्वारा मंगलाचरण स्वरूप प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा अध्यक्ष अशोक खतंग, उत्तर तमिलनाडु ज्ञानशाला आंचलिक संयोजिका अनीता चोपड़ा, सहसंयोजिका कविता रायसोनी, ज्ञानशाला प्रभारी राजेश सांड, परामर्शक कमलेश बाफना, एबीसी कॉलेज से बबीता चोपड़ा सहित अनेक गणमान्यजनों की गरिमामय उपस्थिति रही। सभी का स्वागत वेपेरी ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका मंजु मुथा द्वारा किया गया।
सभी अतिथियों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए वेपेरी ज्ञानशाला के दो दशक पूर्ण होने की मंगलकामनाएं प्रेषित कीं। लगभग 40 ज्ञानार्थियों ने नवकार पोयम की सुंदर प्रस्तुति दी। प्रशिक्षिकाओं ने मधुर गीतिका का सामूहिक संगान किया। ज्ञानार्थियों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका 'क्या फर्क पड़ता है' के माध्यम से शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट में भोजन करना, वनस्पतिकाय की हिंसा से बचना, मोबाइल का सीमित उपयोग करना एवं भोजन की बर्बादी से बचना जैसे सार्थक संदेशों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
'ज्ञानशाला भेजना क्यों जरूरी है' विषय पर वर्तमान ज्ञानार्थियों के अभिभावकों ने एक सुंदर नाटिका के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। पूर्व ज्ञानार्थी जाह्नवी सांड एवं श्रद्धा तातेड़ ने अपनी भावनाएं साझा कीं। वेपेरी ज्ञानशाला की 20 वर्षों की यात्रा एवं 'अर्हम-अर्हम की वंदना' पर आधारित ज्ञानार्थियों व प्रशिक्षिकाओं की संयुक्त प्रस्तुति को बड़े पर्दे पर वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
वर्ष 2023 एवं 2024 की SSB परीक्षा में वरीयता प्राप्त ज्ञानार्थियों को सम्मानित कर उत्साहित किया गया। सभी अतिथिगण, अभिभावकगण, पूर्व एवं वर्तमान ज्ञानार्थियों के प्रति आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वेपेरी ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 35 पूर्व ज्ञानार्थी, 57 वर्तमान ज्ञानार्थी, 13 प्रशिक्षक एवं 120 अभिभावकगण की उत्साहजनक उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन संघगान के साथ हुआ।