शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

चेन्नई।

शपथ ग्रहण समारोह

चेन्नई। मुनि मोहजीत कुमार जी के सान्निध्य में भवंरलाल महेन्द्र मरलेचा के निवास स्थान पर तेरापंथ युवक परिषद् का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत मुनि मोहजीत कुमार जी के मंगलाचरण से हुई। मुनि मोहजीत कुमार जी एवं मुनि दीप कुमार जी ने युवकों को प्रेरणा प्रदान करवाई। ‘युवा गौरव’ भरत मरलेचा ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया, जिसे सभी ने दोहराया। निवर्तमान अध्यक्ष संदीप मुथा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विशाल सुराणा को शपथ दिलाई। अध्यक्ष विशाल सुराणा ने नवीन बोहरा -उपाध्यक्ष 1, हरीश भंडारी- उपाध्यक्ष 2, मुकेश आच्छा- मंत्री, श्रीकांत चोरड़िया- सहमंत्री 1, तरुण बैद - सहमंत्री 2, दीपक श्रीश्रीमाल- संगठन मंत्री के रूप में एवं अपनी कार्यकारिणी टीम को शपथ दिलाई। इस दौरान अभातेयुप सदस्य विकास कोठारी, संतोष सेठिया, दिलीप गेलड़ा उपस्थित थे।
इस समारोह में तेरापंथ सभा चेन्नई के अध्यक्ष अशोक खतंग, श्री जैन तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड साहूकारपेट के प्रबंध न्यासी विमल चिप्पड़, तेरापंथ सभा किलपॉक के अध्यक्ष अशोक परमार, उत्तर चेन्नई सभा के अध्यक्ष इन्द्रचंद डूंगरवाल, माधावरम ट्रस्ट अध्यक्ष घीसुलाल बोहरा, तेरापंथ सभा पल्लावरम के अध्यक्ष दिलीप भंसाली, किल्पॉक महिला मंडल अध्यक्षा अनीता सुराणा, अणुव्रत समिति की अध्यक्षा सुभद्रा लूणावत, तेयुप चेन्नई के पूर्वाध्यक्ष एवं समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी भावनाएँ व्यक्त की एवं शुभ कार्यकाल की मंगलकामना दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्वाध्यक्ष एवम परामर्शक गजेंद्र बोहरा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री मुकेश आच्छा ने दिया।