नि:शुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप परीक्षण शिविर

संस्थाएं

पूर्वांचल कोलकाता

नि:शुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप परीक्षण शिविर

पूर्वांचल कोलकाता। तेरापंथ युवक परिषद् पूर्वांचल-कोलकाता ने सत्र 2025-26 के प्रथम सेवा कार्य के अंतर्गत आचार्य तुलसी डायग्नॉस्टिक सेंटर पूर्वांचल द्वारा तुलसी वाटिका, लेक टाउन में 16 लोगों का नि:शुल्क मधुमेह परीक्षण एवं 50 लोगों का नि:शुल्क रक्तचाप परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में पूर्वांचल सभा के अध्यक्ष संजय सिंघी, मंत्री पंकज डोसी, तेयुप पूर्वांचल के अध्यक्ष राजीव बोथरा, टीपीएफ के अध्यक्ष बिनोद दुगड़ व पूर्वांचल सभा, तेयुप, महिला मंडल एवं किशोर मंडल सदस्यों की अच्छी उपस्तिथि रही।