
संस्थाएं
भक्ति संध्या का हुआ सफल आयोजन
हुडा चिल्ड्रन थिएटर में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, विशाखापट्टनम के तत्वावधान में एक भक्ति संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें संघ गायक कमल सेठिया ने लोकप्रिय गीतों और भजनों की मधुर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में समाज के लगभग 400 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रही। लगभग 3 घंटे से भी अधिक समय तक श्रोतागण भजनों से भाव-विभोर होते रहे। इस आध्यात्मिक संध्या का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए सहयोग प्रदान करना था। शिक्षा सहयोग अभियान के अंतर्गत अनेक महानुभावों ने अपनी उदारता का परिचय देते हुए शिक्षा सहयोग हेतु खुले दिल से समर्पित भाव से योगदान दिया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में हिम्मत मांडोत (राष्ट्रीय अध्यक्ष), मोहित बैद (राष्ट्रीय सहमंत्री), विक्रम कोठारी (दक्षिण क्षेत्र अध्यक्ष), प्रवीण सिरोहिया (पूर्व-1 क्षेत्र अध्यक्ष) एवं टीपीएफ विशाखापट्टनम के अध्यक्ष, मंत्री, तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, महिला मंडल के अध्यक्ष, मंत्री और कार्यकारी सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत ने टीपीएफ के सभी आयामों की विस्तृत जानकारी समाज को दी। मोहित बैद एवं विक्रम कोठारी ने भी अपने विचार रखे और विशाखापट्टनम टीम को इस सुंदर आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ टीपीएफ की महिला सदस्यों द्वारा मंगलाचरण से हुआ। तत्पश्चात, अध्यक्षा प्राची सुराणा ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश नाहटा एवं वंदना बेगवानी ने बहुत ही सुंदर तरीके से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में टीपीएफ मंत्री पंकज भूतोडिया एवं पूरी कार्यकारिणी का सहयोग रहा।