शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

कटक।

शपथ ग्रहण समारोह

कटक। तेरापंथ युवक परिषद कटक के सत्र 2025-26 के अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जैन संस्कार विधि से समणी निर्देशिका डॉ. निर्वाण प्रज्ञा जी के सान्निध्य में तथा समाज बंधुओं की उपस्थिति में स्थानीय लक्ष्मी विला, तिनकोनिया बगीचा में आयोजित हुआ। जैन संस्कारक राजेंद्र लूनिया एवं मनीष सेठिया ने निर्दिष्ट विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ शपथ ग्रहण सानंद संपन्न करवाया। शपथ ग्रहण समारोह की विधिवत शुरुआत समणी निर्देशिका डॉ. निर्वाण प्रज्ञा जी के नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। परिषद के सदस्यों द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिलीप बिनायकीया द्वारा किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष विकास नौलखा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि चोरड़िया को शपथ दिलाई तथा परिषद को सभी कार्यों में सहयोग देने का आग्रह करते हुए गत वर्षभर परिषद को समाज बंधुओं से प्राप्त सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि चोरड़िया ने कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि चोरड़िया ने अपने वक्तव्य में गुरु इंगित एवं संविधान के अनुरूप तथा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार सभी कार्य संपादित करने की बात कही। समणी निर्देशिका डॉ. निर्वाण प्रज्ञा जी ने अपने उद्बोधन में परिषद के सभी सदस्यों को नशामुक्त रहकर संघ एवं संघपति के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी। बहन भावना जैन ने 'संघ का काम हो, संघ का नाम हो' गीत का संगान किया। संस्कारक राजेंद्र लूनिया, सभा अध्यक्ष मुकेश सेठिया, महिला मंडल मंत्री समता सेठिया, भवन समिति अध्यक्ष चैनरूप चोरड़िया, अणुव्रत समिति अध्यक्ष मुकेश डूंगरवाल एवं परिषद के संस्थापक अध्यक्ष मोहनलाल सिंघी ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी कार्यों में सहयोग देने का आश्वासन दिया। तेयुप मंत्री चिराग सिंघी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।