
संस्थाएं
टीम बॉन्डिंग कार्यशाला का आयोजन
विजयनगर। तेरापंथ युवक परिषद् विजयनगर द्वारा विरडेंसी रिसॉर्ट में टीम बोर्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत परिषद सदस्यों ने अनेक टास्क हेतु टीम बनाकर मिलजुलकर कार्य करना और आपस में समन्वय स्थापित करने के गुर सीखे। परिषद् कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश चोपडा एवं नवनियुक्त अध्यक्ष विकास बाँठिया ने सभी का स्वागत किया, परिषद् साथी ऋषभ बरड़िया ने विभिन्न टीम बॉन्डिंग गेम्स खिलाये। सबका आपसी परिचय हुआ और व्यक्तिगत प्रस्तुतियों से आत्मविश्वास को बढ़ावा मिला। इस अवसर पर परिषद् पूर्व अध्यक्ष अशोक कोठारी, महावीर टेबा, श्रेयांस गोलछा, राकेश पोखरणा सहित लगभग 65 परिषद् एवं किशोर मंडल सदस्य उपस्थित थे। इस कार्यशाला को सम्पादित करवाने तथा व्यवस्था सम्बंधित कार्यों मे संयोजक अशोक मारु के साथ आलोक गंग एवं अमित नाहटा का सराहनीय श्रम रहा। अंत में आभार कमलेश दक ने किया।