अध्यात्म जागरण हेतु होंगे चातुर्मास में विशेष प्रयास

संस्थाएं

सिटीलाइट, सूरत ।

अध्यात्म जागरण हेतु होंगे चातुर्मास में विशेष प्रयास

तेरापंथ भवन में आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में प्रो. साध्वी मंगलप्रज्ञा जी ने विशाल धर्म परिषद् को संबोधित करते हुए कहा, 'गुरु के आदेश की सम्पूर्ति से शिष्य आनंद और प्रसन्नता की अनुभूति करता है। आज का दिन मेरे लिए प्रसन्नता की सौगात लेकर आया है। मर्यादा तेरापंथ संघ की आन, बान और शान है। जो मर्यादा की डोर में बंधा रहता है, वह विकास के क्षितिज का उद्घाटन कर लेता है। आज का हमारा प्रवेश गुरु-दृष्टि की आराधना का प्रवेश है। यह भी एक शुभ संयोग और गुरुकृपा ही है कि जहाँ-जहाँ गुरुदेव के चातुर्मास हुए, वहाँ-वहाँ हमें भी चातुर्मास करने का सौभाग्य मिला। गुरु की शक्ति और गुरु का आशीर्वाद ही सफलता का राज और विकास का आधार है।'
साध्वी मंगलप्रज्ञा जी ने आगे कहा, 'हमें धर्मसंघ के लिए निरंतर बढ़ना है। भक्ति से परिपूर्ण श्रावक-समाज की सेवा से हम गौरव की अनुभूति करते हैं। हमें विश्वास है कि इस चातुर्मास में हम सभी अध्यात्म जागरण के लिए विशेष प्रयास करेंगे तथा ज्ञान, दर्शन, तप, जप आदि की विशेष आराधना से इस पावस को सफल बनाएँगे।' कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ महिला मंडल, सूरत ने समवेत स्वर में मंगलाचरण प्रस्तुत करके किया। केंद्रीय एवं स्थानीय सभाओं तथा संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों ने सामूहिक स्वागत गान किया।
इस अवसर पर केंद्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि के रूप में महासभा की ओर से उपाध्यक्ष फूलचंद चत्रावत, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के संगठन मंत्री अमित सेठिया, अखिल भारतीय महिला मंडल की सहमंत्री निधि सेखानी, सूरत सभा के सह-मैनेजिंग ट्रस्टी अनिल बोथरा, सूरत सभा के अध्यक्ष हजारीमल भोगर, महिला मंडल की अध्यक्षा प्रतीक्षा बोथरा, तेयुप अध्यक्ष नमन मेड़तवाल, अणुव्रत समिति ग्रेटर के अध्यक्ष रतनलाल भलावत, उपासक सुरेश बाफना, नानालाल राठौड़, ज्ञानशाला से मनीषा सेठिया, कन्या मंडल से प्रियांशी सेखानी, किशोर मंडल से यश सेखानी, टी.पी.एफ. से अखिल मारु, अणुव्रत विश्व भारती से विमल लोढ़ा तथा उधना सभा के अध्यक्ष निर्मल चपलोत ने साध्वीश्री का हार्दिक स्वागत करते हुए सफल चातुर्मास की मंगलकामना की। साध्वी सुदर्शनप्रभाजी, साध्वी अतुलयशाजी, साध्वी राजुलप्रभाजी, साध्वी चैतन्यप्रभाजी एवं साध्वी शौर्यप्रभाजी ने 'मंगल मैजिक शो' कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति दी। ‘शासनश्री’ साध्वी मधुबाला जी की सहवर्तिनी साध्वी मंजुलयशा जी ने हार्दिक मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन तेरापंथ सभा के मंत्री महेंद्र गांधी मेहता ने किया।