
संस्थाएं
चातुर्मासिक प्रवेश पर भावभीना स्वागत
पीलीबंगा। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि विनोद कुमार जी का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश जैन भवन, पीलीबंगा में उल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ। इस अवसर पर तेरापंथ समाज द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तेरापंथी सभा पीलीबंगा के अध्यक्ष मालचंद पुगलिया ने मुनिश्री के आगमन को समाज के लिए एक आध्यात्मिक अवसर बताया। तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष सुलोचना देवी बांठिया ने भावभीना स्वागत किया और महिला मंडल की ओर से भक्तिमय गीतिका प्रस्तुत की गई। तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री प्रीति डाकलिया, युवक परिषद की ओर से सतीश पुगलिया, साथ ही पुष्पा नाहटा एवं ओम प्रकाश पुगलिया ने भी अपने भावों के माध्यम से मुनिश्री का अभिनंदन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुशीला नाहटा ने किया।