भारत की सर्व प्रथम आचार्य तुलसी डे केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन

संस्थाएं

राजाजीनगर।

भारत की सर्व प्रथम आचार्य तुलसी डे केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन

तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, श्रीरामपुरम के द्वितीय तल पर भारत का सर्वप्रथम ‘आचार्य तुलसी डे केयर हॉस्पिटल’ का उद्घाटन युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ. मुनि पुलकित कुमारजी के सान्निध्य में एवं अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा की अध्यक्षता में हुआ। संस्कारक राकेश दूधेडिया एवं सतीश पोरवाड़ ने जैन संस्कार विधि द्वारा मुख्य प्रायोजक बद्रीलाल, सुखलाल, उत्तमचंद पितलिया परिवार द्वारा उद्घाटन विधि संपादित करवाई। तत्पश्चात स्कैनिंग मशीन का उद्घाटन शांतिलाल, लादूलाल, विशाल, विजय, वैभव पितलिया परिवार द्वारा किया गया। टीएमटी मशीन का उद्घाटन हंसराज, अशोककुमार, रवि कुमार, अजिंक्य, अनिमेष चौधरी परिवार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र का शुभारंभ डॉ. मुनि पुलकित कुमार जी के मंगलाचरण से हुआ। मुनि पुलकित कुमारजी ने डे केयर हॉस्पिटल के लिए परिषद को मंगलकामनाएं संप्रेषित करते हुए कहा राजाजीनगर एक सक्रिय परिषद है। मुनि आदित्य कुमारजी ने गीतिका का संगान किया। अध्यक्ष कमलेश चौरड़िया ने सभी का स्वागत करते हुए प्रायोजक परिवार का धन्यवाद व्यक्त किया एवं अभातेयुप द्वारा निर्देशित आयामों की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी ने शुभकामना संप्रेषित की। जैनम लक्ष्मीनारायणपुरम ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सियाल, मल्लेश्वरम विधायक डॉ अश्वथ नारायण ने इस डे केयर की सराहना की। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम पवन मांडोत, राष्ट्रीय महामंत्री अमित नाहटा, अभातेयुप परामर्शक एवं युवा गौरव विमल कटारिया, एटीडीसी राष्ट्रीय सहप्रभारी ललित मेहर, शाखा प्रभारी दिनेश मरोठी, सभा के पूर्व अध्यक्ष सुखलाल पितलिया ने शुभकामनाएं व्यक्त की। परिषद् द्वारा प्रायोजक परिवारों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अभातेयुप परिवार, एटीडीसी सहप्रभारी आलोक छाजेड़, टीटीएफ अध्यक्ष ललित बैंगानी, तेयुप परामर्शक, पूर्व अध्यक्ष, सभा परिवार, महिला मण्डल अध्यक्षा ऊषा चौधरी, महिला मण्डल परिवार, जैनम लक्ष्मीनारायण ट्रस्ट परिवार एवं बैंगलोर की अन्य शाखा परिषदों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी एवं अतिथि विशेष संजीव गन्ना, किरण कोठारी, रनित कोठारी, श्रवन पीपाड़ा, तेयुप सदस्य एवं श्रावक-श्राविका समाज की अच्छी उपस्थिति रही। मंच संचालन जयंतीलाल गांधी व आभार रवि चौधरी ने किया।