
संस्थाएं
देश भर में हुआ मंत्र दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन
परम पूज्य युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के परम आशीर्वाद व इंगितानुसार अभातेयुप पर्यवेक्षक मुनि योगेशकुमार जी के निर्देशन में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में दिनांक 13 जुलाई 2025 को देश विदेश की अनेकों शाखा परिषदों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विराजित चारित्रात्माओं के सान्निध्य में मंत्र दीक्षा कार्यशाला का सुव्यस्थित रूप में आयोजन किया गया
अहमदाबाद में विराजित युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा, महामंत्री अमित नाहटा, सहमंत्री लक्की कोठारी की विशेष उपस्थिति में मंत्र दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
परम पूज्य आचार्य प्रवर ने उपस्थित बच्चों को मंत्र दीक्षा ग्रहण करवाई और बच्चों को प्रेरणा पाथेय प्रदान करवाया। मंत्र दीक्षा के राष्ट्रीय प्रभारी अजीत छाजेड़ ने अपनी अभिव्यक्ति दी। इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद् अहमदाबाद एवं अमरईवाड़ी ओढ़व के अध्यक्ष अशोक पगारिया एवं प्रदीप बागरेचा भी उपस्थित थे। ज्ञानशाला के बच्चों ने पूज्य प्रवर के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के पदाधिकारीगण एवं युवादृष्टि के संपादक विपिन पितलिया आदि द्वारा आचार्य भिक्षु को समर्पित युवादृष्टि के विशेषांक 'आदिपुरुष' की प्रति पूज्य प्रवर को निवेदित की गई।
देश भर में आयोजित मंत्र दीक्षा कार्यशालाओं में नमस्कार महामंत्र के प्रति बच्चों की आस्था सुदृढ़ीकरण करवाने के लक्ष्य के साथ प्रतिदिन नमस्कार महामंत्र के उच्चारण व मंत्र दीक्षा के संकल्प दिलवाए गए। मंत्र दीक्षा कार्यशाला में 150 से अधिक परिषदों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज करवाते हुए सफल आयोजन किया, जिसमें 2100 से अधिक 9 वर्ष के बच्चों ने मंत्र दीक्षा ग्रहण की।
राष्ट्रीय सह प्रभारी संतोष सेठिया ने बताया कि मंत्र दीक्षा के देश व्यापी कार्यक्रम में ज्ञानशाला प्रकोष्ठ, उपासक श्रेणी, जैन संस्कारक, समस्त शाखा परिषदों एवं अभातेयुप लाडनूं कार्यालय का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।