खतरों के खिलाड़ी का आयोजन

संस्थाएं

खतरों के खिलाड़ी का आयोजन

पर्वत पाटिया
तेरापंथ भवन में तेयुप के निर्देशन में तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा ‘खतरों के खिलाड़ी का आयोजन किया गया, जिसमें प्राप्त 216 प्रविष्टियों में से 30 संभागियों को चयनित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मुनि सुव्रत कुमार जी द्वारा नमस्कार महामंत्र एवं प्रेरणा पाथेय से हुई। तेयुप अध्यक्ष चंद्रप्रकाश परमार ने उपस्थित महानुभावों का स्वागत किया। निवर्तमान अध्यक्ष कांतिलाल सिंघवी, अभातेयुप सदस्य कुलदीप कोठारी, भूतपूर्व सभाध्यक्ष ज्ञान कोठारी ने अपने विचार रखे। सभा अध्यक्ष कमल पुगलिया ने अपने भाव व्यक्‍त किए एवं हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम के शुरुआत की घोषणा की। चयनित संभागियों की 6 टीम बनाकर उनको 6 राउंड में अलग-अलग टास्क दिए गए। 6 राउंड टास्क में भी अलग-अलग लेवल रखे गए, टास्क में दिए गए स्टंट में संगठन संस्कार, अध्यात्म और फिटनेस सभी का समावेश किया गया। जिसमें यश छाजेड़ की टीम ने 6 राउंड पूर्ण किए। कार्यक्रम में सभा सदस्यों के अलावा एवं तेयुप से उपाध्यक्ष प्रदीप पुगलिया, मंत्री भरत जैन एवं किशोर मंडल सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुदित बाफना, श्रेयांश गोलछा, किशोर मंडल प्रभारी शुभम नाहटा, संयोजक जिग्नेश गांधी, सह-संयोजक पारस गंग, नवीन गोलछा, राहुल बोथरा का अथक श्रम रहा।