
संस्थाएं
‘रूट्स एंड विंग्स’– संस्कारों की जड़ें, सपनों के पंख कार्यक्रम का आयोजन
फेमिना विंग द्वारा अर्हम भवन, विजयनगर में 'Roots and Wings – संस्कारों की जड़ें, सपनों के पंख' विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन साध्वी संयमलता जी के सान्निध्य में किया गया।साध्वी संयमलता जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन की मजबूत बुनियाद सच्चे संस्कारों में निहित होती है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिकता की दौड़ में जीवन मूल्यों और संस्कारों को न भूलें। केवल मोबाइल और ब्रांडेड जीवनशैली अपनाने से सफलता नहीं मिलती, बल्कि जीवन में दिशा और चरित्र का होना आवश्यक है। उन्होंने समझाया कि यदि मनुष्य के जीवन में आत्मिक और पारिवारिक संतुलन है, तो वह हर परिस्थिति का सहजता से सामना कर सकता है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी मार्दवयशा जी ने किया। उन्होंने S3 मॉडल (समझ, सम्मान, समय) को परिवार का आधार बताते हुए कहा कि ये तीनों बातें हर परिवार को एकजुट रखने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। साध्वी रौनकप्रभा जी ने अपने वक्तव्य में कहा – यदि संयुक्त परिवार नहीं है, तो संयुक्त दर्द होगा। कार्यक्रम में इंटरऐक्टिव क्विज़, पोल और प्रश्नोत्तरी जैसे संवादात्मक माध्यमों का उपयोग किया गया, जिसमें सभी श्रोताओं ने पूरे मनोयोग से भाग लिया। कार्यक्रम में दीपिका जैन और स्वेता नाहटा की विशेष भूमिका रही। श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही और सभी ने इस आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम में टीपीएफ फेमिना विंग की संयोजिका दीक्षा जैन, टीपीएफ अध्यक्ष ललित बेगानी, टीपीएफ साउथ ज़ोन अध्यक्ष विक्रम कोठारी सहित टीपीएफ सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही। इस अवसर पर 'मिशन दृष्टि' आई कैंप में सहयोग देने वाले अस्पतालों और डॉक्टर्स की टीम का सम्मान जैन पट्ट एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।