विराट धम्म जागरण का हुआ आयोजन

संस्थाएं

बैंगलोर।

विराट धम्म जागरण का हुआ आयोजन

आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ. मुनि पुलकितकुमार जी के सान्निध्य में, तेरापंथ सभा गांधीनगर, बैंगलोर द्वारा आचार्य श्री भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष तथा तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रिंसेस श्राइन, पैलेस ग्राउंड में विराट धम्म जागरणा का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुनि श्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के मंगल उच्चारण से हुई। तेयुप भजन मंडली प्रज्ञा संगीत सुधा ने मंगलाचरण एवं भावविभोर कर देने वाली प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रायोजक निर्मलकुमार सुराणा ने अपना सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किया। सभा परिवार द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुनि पुलकित कुमार जी ने इस अवसर पर आचार्य श्री भिक्षु के प्रति श्रद्धा समर्पित करते हुए तेरापंथ धर्मसंघ की यशोगाथा का भावपूर्ण वर्णन किया। मुनि आदित्य कुमार जी ने गीतिका के माध्यम से अपने भाव अभिव्यक्त किए।
सभा अध्यक्ष पारसमल भंसाली ने स्वागत उद्बोधन दिया। सभा मंत्री विनोद छाजेड़ ने सभा की गतिविधियों से अवगत कराते हुए 'गुरु दर्शनार्थ यात्रा संघ' की जानकारी दी। इस संघ यात्रा के प्रायोजक कुलदीप दीपक कात्रेला परिवार का अभिनंदन करते हुए बैनर का अनावरण भी किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धानिष्ठ संगायक कमल सेठिया ने अपने विशिष्ट अंदाज़ एवं स्वर लहरियों से भक्ति का अद्भुत वातावरण निर्मित कर सभी को भावविभोर कर दिया। सभा द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। धम्म जागरणा के संयोजक नवनीत मुथा ने आभार ज्ञापन करते हुए विशेष सहयोगी कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की।
इस आयोजन में महासभा से सहमंत्री मुकेश गादिया, सदस्य संजय बांठिया, बैंगलोर की समस्त तेरापंथ सभाएं, युवक परिषद, महिला मंडल, अणुव्रत समिति, तुलसी चेतना केंद्र, भिक्षु धाम, टीपीएफ पदाधिकारी एवं समस्त श्रावक-श्राविका समाज की विशाल उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन सभा मंत्री विनोद छाजेड़ एवं संयोजक नवनीत मुथा द्वारा किया गया।