सफल नेतृत्व के लिए आवश्यक है सभी को साथ लेकर चलना

संस्थाएं

धूरी, पंजाब।

सफल नेतृत्व के लिए आवश्यक है सभी को साथ लेकर चलना

महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी कनकरेखा जी के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में नवनिर्वाचित टीम का दायित्व बोध समारोह उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विजय गीत के सामूहिक संगान से हुआ। साध्वी कनकरेखा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश और समाज का भविष्य हमारी युवापीढ़ी है। युवा शक्ति परिवर्तन का आधार है—वह चाहे तो असंभव को भी संभव बना सकती है। युवाओं में जितनी जागरूकता, सक्रियता और कर्मठता होगी, वे उतनी ही गति से कार्यों को आगे बढ़ा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सफल नेतृत्व के लिए यह आवश्यक है कि सभी को साथ लेकर चला जाए, हर परिस्थिति में संतुलन बनाए रखा जाए और कार्यकुशलता के साथ-साथ व्यवहार कुशलता, मिलनसारिता एवं मधुर भाषण जैसे गुणों का विकास किया जाए। उन्होंने युवाओं को धर्मसंघ की सेवा में समर्पित भाव से योगदान देने के लिए प्रेरित किया और अभातेयुप द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों को नवाचार के साथ क्रियान्वित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नवीन जैन और मनीष जैन के नेतृत्व में कार्यरत यह नई टीम अत्यंत उत्साही है और निश्चित ही दायित्वों का सम्यक निर्वहन करेगी।
साध्वी गुणप्रेक्षाजी और साध्वी संवरविभाजी ने अपने विचार कर्तव्य विषयक कविता और वक्तव्य के माध्यम से व्यक्त किए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवीन जैन ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि संगठन की शक्ति को ध्यान में रखते हुए, हम साध्वीश्री के मार्गदर्शन में एकजुट होकर कार्य करेंगे। सभा अध्यक्ष भीमसेन जैन ने नवीन जैन को शपथ दिलवाई। इसके पश्चात नवीन जैन ने अपनी संपूर्ण टीम को मंच पर आमंत्रित कर शपथ दिलाई। कार्यक्रम का कुशल संचालन कोषाध्यक्ष मोहित जैन ने किया। नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष नवीन जैन, मंत्री मनीष जैन, सहमंत्री जयंत जैन, सूचना एवं संचार मंत्री अर्हम जैन, कोषाध्यक्ष मोहित जैन तथा संगठन मंत्री वरुण जैन शामिल हैं।