
संस्थाएं
चातुर्मास में होगा ज्ञान, दर्शन और चारित्र का उत्सव
युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ. मुनि पुलकित कुमार जी, नचिकेता मुनि आदित्य कुमार जी का चातुर्मासिक प्रवेश अनुशासन रैली के माध्यम से तेरापंथ भवन, गांधीनगर, बेंगलुरु में हुआ। इस रैली में ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी, प्रशिक्षिकाएं, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, अणुव्रत समिति एवं तेरापंथ सभा के अनेक श्रावक-श्राविकाएं जय घोष लगाते हुए उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। तेरापंथ भवन पहुँचते ही स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानकवासी श्रमणसंघ के वरुण मुनि जी, मूर्तिपूजक संघ से मुनि ध्यानयोग विजय जी एवं साध्वी पुण्यरत्नाश्रीजी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव थे। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार महामंत्र से हुआ। स्वागत गीत तेरापंथ महिला मंडल, बेंगलुरु ज्ञानशाला एवं बहादुर सेठिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। श्रावक समाज को संबोधित करते हुए डॉ. मुनि पुलकित कुमार जी ने कहा कि चातुर्मास का समय धर्म आराधना का विशेष काल होता है। इसमें ज्ञान, दर्शन, चारित्र एवं तप में अधिक से अधिक समय नियोजित करना चाहिए। जैन शास्त्रों में चातुर्मास को वर्षावास अथवा पावस प्रवास भी कहा गया है। उन्होंने बताया कि गांधीनगर तेरापंथ सभा भवन में श्रद्धालुओं के लिए चातुर्मासिक धर्मोत्सव के अंतर्गत ज्ञानोत्सव, दर्शनोत्सव, चारित्रोत्सव, जपोत्सव एवं तपोत्सव की आराधना करवाई जाएगी।
मुनिश्री ने रात्रिभोजन एवं जमीकंद के त्याग, नवकार महामंत्र तथा 'ॐ भिक्षु' जाप करने की प्रेरणा दी। उनके सान्निध्य में प्रतिदिन आगम आधारित प्रवचन एवं युवाओं के लिए रात्रिकालीन 'पावरफुल जैनिज्म' नामक विशेष प्रशिक्षण कक्षा की जानकारी दी। मुनि ध्यानयोग विजय जी एवं वरुण मुनि जी ने चातुर्मास की मंगलकामना व्यक्त करते हुए श्रावक समाज को अधिकाधिक धर्म और ध्यान की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। मुनि आदित्य कुमार जी ने प्रेरणादायी गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रेक्षा ध्यान-कल्याण वर्ष शिविर के बैनर का अनावरण रेणु कोठारी द्वारा किया गया।
तेरापंथ सभा अध्यक्ष पारसमल भंसाली ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। ट्रस्ट अध्यक्ष सुशील चोरड़िया, अणुव्रत समिति के ललित बाबेल, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के उपाध्यक्ष पवन मांडोत तथा तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम से पुष्पराज चौपड़ा ने अपनी भावनाएं साझा कीं। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथ सभा मंत्री विनोद छाजेड़ ने किया। कार्यक्रम में महासभा से संजय बांठिया, नवनीत मुथा, युवा गौरव विमल कटारिया, बैंगलोर की विभिन्न सभा संस्थाओं के पदाधिकारी सहित बैंगलोर की समस्त युवक परिषद, महिला मंडल, भिक्षु धाम, तुलसी चेतना केंद्र एवं अनेक सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। रैली के संयोजक दिनेश छाजेड़ ने अंत में आभार व्यक्त किया।