
संस्थाएं
आत्मजागरण और सिद्धि का द्वार है चातुर्मास
युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि जिनेश कुमारजी ठाणा-3 का चातुर्मासिक प्रवेश लेकटाउन स्थित भिक्षु विहार (डिविनिटी पेवेलियन) में श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालु श्रावक समाज द्वारा एक विशाल संयम रैली का आयोजन किया गया। चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के उपरांत आयोजित स्वागत समारोह में पश्चिम बंगाल सरकार के दमकल मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुजीत बोस ने सहभागिता की और मुनिश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। अपने संबोधन में मुनि जिनेश कुमारजी ने कहा कि चातुर्मास आत्मजागरण और साधना-सिद्धि का द्वार है। यह भोग से योग की ओर अग्रसर होने तथा आध्यात्मिक वैभव को प्राप्त करने का अवसर है। इस अवधि में धर्म का पोषण और अधर्म का शोषण होता है। यह आत्मनिरीक्षण और शक्ति-संवर्धन का सुपथ है। उन्होंने आगे कहा कि गुरुकृपा से प्राप्त यह चातुर्मासिक ठहराव श्रावक समाज के लिए एक अलभ्य सौभाग्य है।
मुनिश्री ने चातुर्मास की सफलता के पाँच सूत्र बताए—उत्साह, उदारता, आत्मीयता, आराधना और अनुमोदना। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को इस अवधि में अधिकाधिक ज्ञान, दर्शन और साधना की आराधना करने का आह्वान किया। मुनि परमानंदजी ने अपने वक्तव्य में कहा कि चातुर्मास जागरण का काल है। इस समय प्रेम, प्रवचन और प्रत्याख्यान—इन तीन 'प्र' पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मुनि कुणाल कुमारजी ने एक गीत का संगान किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुनिश्री के नमस्कार महामंत्रोच्चार और जप अनुष्ठान से हुई। स्वागत गीत का संगान पूर्वांचल महिला मंडल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
पूर्वांचल सभा अध्यक्ष संजय कुमार सिंघी ने स्वागत वक्तव्य में सभी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर दमकल मंत्री सुजीत बोस ने जैन धर्म के सिद्धांतों की प्रशंसा करते हुए चातुर्मास व्यवस्था हेतु हरसंभव सहयोग देने की भावना व्यक्त की। स्वागत भावाभिव्यक्ति के क्रम में पूर्वांचल सभा के मुख्य ट्रस्टी बाबूलाल गंग, तेरापंथी महासभा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश गोयल, अणुविभा अध्यक्ष प्रताप दुगड़, कोलकाता सभा अध्यक्ष अजय भंसाली, अभातेममं की संगठन मंत्री रमण पटावरी, जीतो कोलकाता चैप्टर अध्यक्ष धर्मेन्द्र चोरड़िया, दिगम्बर जैन समाज से दिनेश जैन गंगवाल, तेयुप अध्यक्ष राजीव बोथरा, टीपीएफ पूर्वांचल अध्यक्ष विनोद दुगड़ तथा अणुव्रत समिति कोलकाता के अध्यक्ष नवीन दुगड़ ने अपने विचार व्यक्त किए। सभा के मंत्री पंकज डोसी ने धन्यवाद ज्ञापन तथा कार्यक्रम का संयोजन प्रकाश चंडालिया द्वारा किया गया।