मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव
पर्वत पाटिया
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप द्वारा नमस्कार महामंत्र के सामुहिक मंत्रोच्चार से रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत व्यक्तिश: रक्तदान करवाते हुए 69 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। 10 जनों ने पहली बार रक्तदान किया और आगे भी रक्तदान करने की इच्छा व्यक्त की। रक्तदान शिविर में एक दंपति ने सजोड़े एवं दो महिलाओं ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में विधायक संगीताबेन पाटिल, स्थानीय पार्षद दिनेश राजपुरोहित ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई एवं स्थानीय परिषद द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की। एमबीडीडी के राष्ट्रीय सहप्रभारी सौरभ पटावरी एवं अभातेयुप सदस्य कुलदीप कोठारी ने उपस्थित रहकर परिषद का उत्साहवर्धन किया। शिविर को सफल बनाने में पर्यवेक्षक प्रदीप पुगलिया एवं संयोजक प्रशांत महनोत के साथ पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का अथक श्रम रहा। तेयुप के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश परमार ने सभी सदस्यों एवं ब्लड बैंक का आभार व्यक्त किया। ब्लड बैंक के रूप में महावीर ब्लड बैंक ने अपनी सेवा दी।