बाबा भिक्षु के चरणों में

रचनाएं

ऋषभ दुधोड़िया, साउथ हावड़ा

बाबा भिक्षु के चरणों में

बाबा भिक्षु के चरणों में, वंदन हमारा है।
जग में ना और कोई, एक तेरा सहारा है।।
तीन सौ वर्ष पहले, धरती पर जन्म लिया,
बल्लू दीपां घर आंगन, खुशियों से भर दिया।
बाबा भक्ति करूं तेरी, हर मन को जगाना है।।
संसार के सागर में, जीवन की नैया है,
बिन तेरे प्रभु मेरा, अब कौन खेवैया है।
मझधार में किश्ती है, बड़ी दूर किनारा है।।
पावन नाम तेरा, तेरी महिमा भारी है,
तेरापंथ धर्मसंघ का, बाबा तारणहारी है।
आए हैं शरण तेरी, सदा ध्यान तुम्हारा है।।
लय - एक प्यार का नगमा है