
संस्थाएं
शपथ ग्रहण समारोह
तिरूपुर। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल, तिरुपुर की वर्ष 2025-27 की नव मनोनीत अध्यक्षा सरिता श्यामसुखा की अध्यक्षता में मंडल के पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। निवर्तमान अध्यक्षा नीता सिंघवी द्वारा शपथ ग्रहण प्रक्रिया को संपन्न कराया गया। जैन संस्कारक जितेंद्र भंसाली ने जैन विधि से शपथ प्रक्रिया संपन्न करवाई। इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष अनिल आंचलिया एवं युवक परिषद अध्यक्ष श्रेयांश नाहर अपनी कार्यकारिणी टीम के साथ उपस्थित रहे। अध्यक्षा सरिता श्यामसुखा ने उपाध्यक्ष अलका बैद एवं प्रीति भंडारी, मंत्री रेखा सिंघवी, सह मंत्री (प्रथम) पूनम कोठारी, सह मंत्री (द्वितीय) अर्चना बोथरा, कोषाध्यक्ष श्वेता कोठारी और प्रचार प्रसार मंत्री सोनम अंचलिया के नामों की घोषणा की।