शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

गुवाहाटी।

शपथ ग्रहण समारोह

गुवाहाटी। मुनि डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार जी एवं मुनि रमेश कुमार जी के सान्निध्य में अणुव्रत समिति, गुवाहाटी के सत्र 2025-27 के नवमनोनीत अध्यक्ष संजय चौरड़िया एवं उनकी नई कार्यसमिति का शपथ विधि समारोह स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ अध्यक्ष बजरंग बैद के स्वागत वक्तव्य से हुआ। इसके पश्चात संयुक्त चुनाव अधिकारी मानमल लोढ़ा ने नवमनोनीत अध्यक्ष के नाम की घोषणा की। तत्पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष बजरंग बैद ने संजय चौरड़िया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवमनोनीत अध्यक्ष संजय चौरड़िया ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए उपाध्यक्ष नवरतनमल गधैया और सरोज बरड़िया, मंत्री रंजना बरड़िया, सहमंत्री डॉ. सारिका दुगड़ और राजकुमार भटेरा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र लोढ़ा, संगठन मंत्री राखी बैंगानी, प्रचार-प्रसार मंत्री दीपक सेठिया एवं कार्यकारिणी सदस्यों को नामित किया। अणुविभा के असम एवं त्रिपुरा प्रभारी छत्तरसिंह चौरड़िया द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई। नवमनोनीत अध्यक्ष संजय चौरड़िया ने अपने वक्तव्य में सभी को धन्यवाद देते हुए आगामी कार्यकाल के लिए सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। मुनि डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी को पूर्ण रूप से अणुव्रती एवं नशामुक्त बनने का प्रयास करना चाहिए। मुनि रमेश कुमार जी ने कहा कि पद तो एक व्यवस्था है, सभी को कार्यकर्ता बनने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर तेरापंथी सभा अध्यक्ष बाबूलाल सुराणा ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं। तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, टीपीएफ, एटीएमआरएफ, मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर के पदाधिकारियों ने नवमनोनीत अध्यक्ष को बधाई सम्प्रेषित की। मंच संचालन कोषाध्यक्ष अजय भंसाली द्वारा किया गया।