
संस्थाएं
सवा लाख जप का हुआ अलौकिक अनुष्ठान
राजराजेश्वरीनगर। तेरापंथ के आद्य प्रणेता आचार्य श्री भिक्षु के 300वें जन्म वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर, साध्वी पुण्ययशा जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, राजराजेश्वरी में 'ॐ श्री भिक्षु नमो नमः' का सवा लाख जाप एक अलौकिक अनुष्ठान के रूप में संपन्न हुआ। एक सुर, एक लय और एक तान में गूँजते इस जाप से संपूर्ण तेरापंथ भवन गुंजायमान हो उठा। साध्वीश्री जी ने सभी से आह्वान किया कि हमें अपने हृदय में विराजमान, अपनी आस्था के केंद्र को जाप, त्याग एवं तपस्या की भेंट समर्पित करनी है। साध्वीश्री ने तीन दिवसीय अखंड जाप में सभी श्रद्धालुओं की सक्रिय सहभागिता हेतु आह्वान किया। श्रावक-श्राविकाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही और सभी ने इस अलौकिक आनंद का अनुभव किया।