नूतन गृह प्रवेश

विविध

नूतन गृह प्रवेश

अमराईवाडी ओढव। जैन संस्कार विधि के मुख्य प्रशिक्षक एवं उपासक प्राध्यापक डालम चंद नौलखा के सुपुत्र प्रवीण नौलखा के नूतन गृह प्रवेश के अवसर पर संस्कारक पंकज डांगी और दिनेश टुकलिया द्वारा शुभारम्भ जैन संस्कार विधि द्वारा सम्पादित किया गया। इस अवसर पर जैन संस्कार विधि के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष मालू एवं अहमदाबाद तेयुप के सहमंत्री विजय छाजेड़ की भी उपस्थिति रही।