
संस्थाएं
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत वाटर कूलर का उद्घाटन
अभातेममं निर्देशित समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत तेरापंथ महिला मंडल, पाली द्वारा वाटर कूलर का उद्घाटन तेरापंथ सभा भवन, पाली में किया गया। उद्घाटन समारोह में तेरापंथ समाज पाली की सभी संस्थाओं के अध्यक्ष एवं मंत्रीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल की बहनों द्वारा नमस्कार महामंत्र के संगान से की गई। सभी अतिथियों ने तेरापंथ महिला मंडल को इस सेवा कार्य के लिए बधाई प्रेषित की। जल संरक्षण एवं जल सेवा के प्रति जागरूकता को ध्यान में रखते हुए तेरापंथ महिला मंडल, पाली द्वारा दो वाटर कूलर पब्लिक मॉर्डन स्कूल में भी लगाए गए।
यह विद्यालय मंद बुद्धि, विकलांग और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए एक नि:शुल्क शिक्षण संस्थान है, जहाँ तेरापंथ महिला मंडल समय-समय पर सहयोग प्रदान करता रहता है। कार्यक्रम में महिला मंडल मंत्री सीमा मरलेचा ने पानी के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। महिला मंडल की अध्यक्षा सुषमा डागा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर पाली जैन संघ अध्यक्ष रमेश मरलेचा की गरिमामयी उपस्थिति रही। तेरापंथ समाज की सभी संस्थाओं के अध्यक्ष, मंत्री तथा प्रायोजक परिवार भी उपस्थित रहे। महिला मंडल की सदस्य इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से उपस्थित थीं। वाटर कूलर के प्रायोजक रमेश कुमार-ललित कुमार मरलेचा परिवार और प्रकाश-सुषमा डागा परिवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।