तप अनुमोदना में भक्ति संध्या का आयोजन

संस्थाएं

केजीएफ।

तप अनुमोदना में भक्ति संध्या का आयोजन

केजीएफ। साध्वी पावनप्रभा जी के सानिध्य में स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में तप अनुमोदना में भक्ति संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निकिता हिंगड़, सोनाली हिंगड़ के ग्यारह की तपस्या के उपलक्ष में गायक ऋषि दुगड़ ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। गायक धर्मेश बोथरा ने भी अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के प्रायोजक दिलीप हिंगड़ रहे। कार्यक्रम में सभी जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं की अच्छी उपस्थिति रही।