
संस्थाएं
स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
राजाजीनागर। तेरापंथ युवक परिषद् राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, श्रीरामपुरम में आचार्य श्री भिक्षु के 300वें जन्म दिवस तथा 266वें तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रियायती शुल्क पर विटामिन B12, विटामिन D3 एवं रीनल फंक्शन की जांच समायोजित की गई। शिविर का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र के संगान से हुआ। इस शिविर में कुल 56 सदस्य लाभान्वित हुए। तेयुप की ओर से निवर्तमान अध्यक्ष कमलेश चौरड़िया, राजेश देरासरिया एवं जयंतीलाल गांधी ने सक्रिय सेवाएं प्रदान कीं।