
संस्थाएं
दायित्व हस्तान्तरण एवम् शपथ ग्रहण समारोह
सत्र 2025-26 हेतु नवगठित प्रबंध समिति का शपथ ग्रहण समारोह मुनि तत्वरूचि जी 'तरुण' के सान्निध्य में जैन संस्कार विधि से भिक्षु साधना केंद्र, श्याम नगर में आयोजित हुआ। अभातेयुप पूर्व अध्यक्ष एवं संस्कारक अविनाश नाहर ने जैन संस्कार विधि अनुसार शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न करवाया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि छाजेड़ को निवर्तमान अध्यक्ष गौतम बरड़िया ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात अध्यक्ष रवि छाजेड़ ने अपनी टीम में उपाध्यक्ष प्रथम प्रवीण जैन, उपाध्यक्ष द्वितीय मोहित गधैया, मंत्री शरद बरड़िया, सहमंत्री प्रथम नवीन जैन, सहमंत्री द्वितीय सिद्धार्थ सोलंकी, कोषाध्यक्ष अनिल दुगड़, संगठन मंत्री जयंत भूरा के साथ-साथ कार्यकारिणी एवं क्षेत्रीय सदस्यों को मनोनीत करते हुए उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुनिश्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि युवक सेवा और समर्पण के द्वारा समाज के विकास में अपनी शक्ति का नियोजन करें तथा स्वयं के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के विकास में सहायक बनने का प्रयास करें। तत्पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष गौतम बरड़िया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि छाजेड़ को औपचारिक रूप से दायित्व हस्तांतरित किया।