दायित्वबोध कार्यशाला का सफल आयोजन

संस्थाएं

उधना।

दायित्वबोध कार्यशाला का सफल आयोजन

साध्वी मधुबालाजी के सान्निध्य में दायित्वबोध कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के श्रवण से हुआ। तत्पश्चात परिषद की भजन मंडली द्वारा विजय गीत प्रस्तुत किया गया। शाखा प्रभारी कुलदीप कोठारी द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया गया। तेयुप उधना के नव मनोनीत अध्यक्ष कमलेश बाफना ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए साध्वीवृंद, अतिथिगण एवं उपस्थित युवाओं का अभिनंदन किया। साध्वी मंजुलयशाजी ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में युवाओं को मन और कर्म से सच्चा युवा बनने की
प्रेरणा दी। उन्होंने टीम भावना का महत्व बताते हुए कहा कि 'टीम का अर्थ है—मिलकर लक्ष्य की ओर बढ़ना, आत्मकल्याण की दिशा में निरंतर प्रयास करना और संघ एवं संघपति के प्रति पूर्ण निष्ठा रखना। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी अपने प्रेरणादायक विचार रखते हुए युवाओं को सेवा, संस्कार और संगठन के पथ पर अग्रसर होने का संदेश दिया। कार्यशाला का समापन साध्वी मधुबालाजी के मंगलपाठ के साथ हुआ। साध्वीश्री के आशीर्वचनों ने युवाओं में नई ऊर्जा, उमंग एवं सकारात्मकता का संचार किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन परिषद के सहमंत्री मनोज डागा ने करते हुए साध्वीवृंद के प्रति कृतज्ञता एवं उपस्थित अतिथियों व युवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन उधना परिषद के मंत्री अनिल सिंघवी द्वारा किया गया।